Thursday, May 10, 2018

ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940, नियम 1945 का सख्ती से हो पालन

@narendramodi
राजस्थान में निःशुक्ल दवा वितरण योजना है, जहां दवा का वितरण एवं भंडारण रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही कर सकता है, लेकिन लगभग 16553 दवा वितरण केन्द्रों पर करीब 4000 फार्मासिस्ट ही नियमित रूप से कार्यरत हैं, बाकी अयोग्य व अप्रशिक्षित लोग दवा का वितरण कर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940, नियम 1945 का उलंघन कर अपराध तो कर ही रहे हैं अपितु भोली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारत वर्ष में एक्ट का सख्ती से पालन करवा कर कृप्या उचित कार्यवाही करवाएं! https://t.co/a57eTp03R2

No comments:

Post a Comment

Research Gate Profile of Dr. Suresh Dev

This is my Research Gate Profile, I Published 24 Research articles in International & National repute Journals. https://www.researchgate...