Friday, May 11, 2018

राजस्थान के 6 संभागों में खुलेंगे 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज 14-Nov-2017

जयपुर:  राजस्थान में 30 सालों के बाद मेडिकल कॉलेजों के अधीन 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज खुलने जा रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अगले सत्र से ये कॉलेज खुल जाएंगे। इनमें डिप्लोमा डिग्री के साथ पीजी कोर्सेज संचालित होंगे। सिर्फ केन्द्र सरकार से मंजूरी का इंतजार है।
इसका प्रस्ताव मेडिकल शिक्षा विभाग की ओर से केन्द्र सरकार के फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली को भेजा जा चुका है। 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज प्रदेश के एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा व झालावाड़ में खोलने का प्रस्ताव है। इन कॉलेजों के खोलने में केन्द्र व राज्य सरकार का सहयोग रहेगा।
अगले शिक्षा सत्र से मिल सकती है सौगात
मेडिकल शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) कम संयुक्त सचिव बचनेश कुमार अग्रवाल की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले शिक्षा सत्र वर्ष 2018-19 से एसएमएस जयपुर, जेएलएन अजमेर, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, आरएनटी उदयपुर, एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर, सरकारी कॉलेज कोटा व झालावाड़ में डिप्लोमा डिग्री के साथ पीजी कोर्सेज प्रारंभ होने की संभावना है। क्योंकि सातों मेडिकल कॉलेजों में अस्थायी तौर पर शुरू करने के लिए भवन, लैब स्टाफ मौजूद है।
प्रदेश में एकमात्र सरकारी फार्मेसी संस्थान जयपुर में एसएमएस अस्पताल परिसर स्थित पब्लिक हैल्थ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नाम से चल रहा है। सरकार की अनदेखी के चलते डिप्लोमा से डिग्री में अपग्रेड नहीं होने से बैचलर इन फार्मेसी के लिए निजी संस्थानों में महंगी फीस देकर पढ़ने को मजबूर हैं।
http://www.rajkhojkhabar.com/7-new-government-pharmacy-colleges-will-open-in-6-divisions/#

3 comments:

  1. Good initiative Suresh Boss.. Now Pharmacy students will feel more secured for their education in Rajasthan .

    Best wishes for the approvals n initiatives.

    ReplyDelete

Research Gate Profile of Dr. Suresh Dev

This is my Research Gate Profile, I Published 24 Research articles in International & National repute Journals. https://www.researchgate...