Saturday, July 10, 2021

Research Gate Profile of Dr. Suresh Dev

This is my Research Gate Profile, I Published 24 Research articles in International & National repute Journals.

https://www.researchgate.net/profile/Suresh-Dev

Tuesday, October 1, 2019

World Pharmacist Day" "25 September" celebrations

Happy "World Pharmacist Day








"25 September " and many-many congratulations to all.

On this occasion an awareness railly and Helth camp is organised by Department of Pharmaceutical Sciences, Mohanlal Sukhadia University, Udaipur.

जय फार्मेसी
जहाँ दवा-वहां फार्मासिस्ट

Friday, May 11, 2018

राजस्थान के 6 संभागों में खुलेंगे 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज 14-Nov-2017

जयपुर:  राजस्थान में 30 सालों के बाद मेडिकल कॉलेजों के अधीन 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज खुलने जा रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अगले सत्र से ये कॉलेज खुल जाएंगे। इनमें डिप्लोमा डिग्री के साथ पीजी कोर्सेज संचालित होंगे। सिर्फ केन्द्र सरकार से मंजूरी का इंतजार है।
इसका प्रस्ताव मेडिकल शिक्षा विभाग की ओर से केन्द्र सरकार के फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली को भेजा जा चुका है। 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज प्रदेश के एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा व झालावाड़ में खोलने का प्रस्ताव है। इन कॉलेजों के खोलने में केन्द्र व राज्य सरकार का सहयोग रहेगा।
अगले शिक्षा सत्र से मिल सकती है सौगात
मेडिकल शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) कम संयुक्त सचिव बचनेश कुमार अग्रवाल की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले शिक्षा सत्र वर्ष 2018-19 से एसएमएस जयपुर, जेएलएन अजमेर, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, आरएनटी उदयपुर, एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर, सरकारी कॉलेज कोटा व झालावाड़ में डिप्लोमा डिग्री के साथ पीजी कोर्सेज प्रारंभ होने की संभावना है। क्योंकि सातों मेडिकल कॉलेजों में अस्थायी तौर पर शुरू करने के लिए भवन, लैब स्टाफ मौजूद है।
प्रदेश में एकमात्र सरकारी फार्मेसी संस्थान जयपुर में एसएमएस अस्पताल परिसर स्थित पब्लिक हैल्थ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नाम से चल रहा है। सरकार की अनदेखी के चलते डिप्लोमा से डिग्री में अपग्रेड नहीं होने से बैचलर इन फार्मेसी के लिए निजी संस्थानों में महंगी फीस देकर पढ़ने को मजबूर हैं।
http://www.rajkhojkhabar.com/7-new-government-pharmacy-colleges-will-open-in-6-divisions/#

Thursday, May 10, 2018

ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940, नियम 1945 का सख्ती से हो पालन

@narendramodi
राजस्थान में निःशुक्ल दवा वितरण योजना है, जहां दवा का वितरण एवं भंडारण रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही कर सकता है, लेकिन लगभग 16553 दवा वितरण केन्द्रों पर करीब 4000 फार्मासिस्ट ही नियमित रूप से कार्यरत हैं, बाकी अयोग्य व अप्रशिक्षित लोग दवा का वितरण कर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940, नियम 1945 का उलंघन कर अपराध तो कर ही रहे हैं अपितु भोली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारत वर्ष में एक्ट का सख्ती से पालन करवा कर कृप्या उचित कार्यवाही करवाएं! https://t.co/a57eTp03R2

Research Gate Profile of Dr. Suresh Dev

This is my Research Gate Profile, I Published 24 Research articles in International & National repute Journals. https://www.researchgate...